अपराध (17/05/2023) 
दिल्ली के शास्त्री पार्क में झगड़े की कॉल पर गई पुलिस टीम से मारपीट, PCR वैन में तोड़फोड़; तीन हमलावर दबोचे
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार रात झगड़े की कॉल पर गई पीसीआर टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पीसीआर में तैनात उप निरीक्षक के साथ मारपीट की और पीसीआर वैन पर भी हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शास्त्री नगर थाने के दो उपनिरीक्षक के साथ भी मारपीट की गई। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पीड़ित पुलिसकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात 9.48 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री नगर झुग्गी में कुछ लोग पीसीआर कर्मी से मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पीसीआर की टीम वहां झगड़े की शिकायत पर गई थी। सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने में तैनात पुलिस कर्मी वहां पहुंचे।

उपद्रव कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दो उप निरीक्षक घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया। पुलिस कर्मियों ने घायल पीसीआर के उप निरीक्षक पप्पू लाल मीणा सहित शास्त्री पार्क में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार और रॉबिन को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 वहीं पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर बितर किया और हमला करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बाद में घायल पुलिसकर्मियों के बयान पर शास्त्री नगर थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए 74 वर्षीय बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क निवासी अब्दुल खुर्शीद उसके बेटे 28 साल के हसीन और फूल बाबू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
Copyright @ 2019.