विशेष (28/05/2023) 
ऋषभदेव पुरस्कार से सम्मानित हुए बनारस के विद्वान फूलचन्द जैन प्रेमी
पद्मविभूषण एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने गाजियाबाद स्थित ऋषभांचल में मां श्री कौशल के सान्निध्य में आयोजित राष्ट्रीय विद्वत्संगोष्ठी एवं स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर  वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व जैनदर्शन विभागाध्यक्ष एवं  राष्ट्रपति सम्मानित प्रो. फूलचंद जैन प्रेमी को उनके साहित्यिक योगदान के लिए प्रतिष्ठित ऋषभदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित महत्त्वपूर्ण कृति  "श्रमण संस्कृति और वैदिक व्रात्य"  प्रो. जोशी को भेंट की तथा जोशी ने इस महत्वपूर्ण लेखन के लिए बधाइयां दीं ।

संस्था के अध्यक्ष जीवेंद्र जैन ने कहा कि प्रो. प्रेमी ने अभी तक भारतीय इतिहास लेखन के लिए जो शोध कार्य किए हैं वह अद्वितीय हैं। पुरस्कार प्रदान करने वाले हेमचंद जैन,दिल्ली ने कहा कि प्रो. प्रेमी ने स्वयं तो श्रुत सेवा की ही है साथ ही अपने पूरे परिवार को भारतीय संस्कृति ,इतिहास,भाषा,दर्शन एवं पुरातत्व के क्षेत्र में सेवा हेतु प्रशिक्षित भी किया है तथा परिवार के सभी सदस्य इसी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। 
प्रो. प्रेमी आज भी भारतीय प्राचीन विद्याओं की सेवा में अहर्निश संलग्न रहते हैं । इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र जैन,प्रो. अनेकान्त कुमार जैन, डॉ. राजेन्द्र महावीर, शैलेन्द्र जैन आदि अनेक विद्वान एवं पत्रकार भी उपस्थित थे । वहाँ उपस्थित अनेक श्रेष्ठी एवं पदाधिकारी गण ने प्रो. जैन को अनेकानेक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं ।
Copyright @ 2019.