विशेष (28/05/2023) 
हेमा की भजन -वीडियो एवं कश्मीरी चैनल सांस्कृतिक धरोहर के सरक्षण का सशक्त माध्यम बनेगे : विजय गौड़ ब्यूरो चीफ विजय गौड़ एवं एचएन शर्मा, पीएम के पूर्व सलाहकार ने संयुक्त रूप में किया उद्घाटन
राजधानी दिल्ली के सभागार , छतरपुर मंदिर में सुप्रसिद्ध गायिका हेमा द्वारा गाए भजनो  की  वीडियो  का विमोचन एवं कश्मीरी चैनल का  उद्घाटन  विजय गौड़  ब्यूरो चीफ एवं एचएन शर्मा, पीएम के पूर्व सलाहकार ने संयुक्त रूप में किया 

अपने उद्घाटन भाषण में विजय गौड़ ने कहा कि कश्मीर घाटी इस धरती पर स्वर्ग के रूप में जानी जाती है इसीलिए विश्व के पर्यटकों के लिए यह सदैव आकर्षण रही  है उन्होंने 
कहा कि गायिका हेमा द्वारा गाए भजनो  की  वीडियो  एवं कश्मीरी चैनल कश्मीर की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का सशक्त माध्यम बनेगे 

इस अवसर पर डॉ कर्ण सिंह  ने अपने भेजे गए सन्देश में कार्यक्रम निर्देशक डॉ राजिंदर धर पूर्व अतिरिक्त श्रम आयुक्त, दिल्ली एवं वर्तमान में जिला न्यायाधीश उपभोक्ता अदालत तथा कार्यक्रम संयोजक वीरेंदर काजी एवं उनकी पूरी टीम को आशीर्वाद एवं बधाई दी उन्होंने कहा कि उनका यह रचनात्मक प्रयास निस्संदेह सराहनीय है  पूर्व विधायक विजय लोचव ने भी इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंशा की उन्होंने ऐसे प्रयास को परम भक्ति एवं सांस्कृतिक विरासत का एक अध्याय बताया  

डॉ राजिंदर धर ने कश्मीरी चैनल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चैनल का प्रमुख उदेश्य कश्मीर के पर्यटन एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को बढ़ावा देना होगा उन्होंने इस प्रयास में  भारत सरकार एवं राज्य सरकार  के संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग से सहयोग की कामना की 
इस अवसर पर हीरा लाल वांगनू, नाना जी रैना, अनिल अग्रवाल-अध्यक्ष आरडब्ल्यूए सी 1, वसंत कुंज ने अतिथियों को सम्मानित किया। 

मंच का संचालन सुप्रसिद्ध समाचार उद्घोषिका  सुब्घा कौल ने किया

Copyright @ 2019.