खेल (29/05/2023) 
IPL 2023 -फाइनल CSK फैन्स को आईपीएल का फाइनल देखना पड़ा महंगा
अहमदाबाद में रविवार को भी रही तेज़ बारिश रिजर्व डे में खेला जाएगा आईपीएल फाइनल मैच...



आईपीएल का फाइनल देखने आये कुछ फैन्स ने बताया की 80000 की फ्लाइट टिकट करवानी पड़ी कैंसिल और 75000 के टिकट दोबारा करवाने पड़े और होटल का भी आया एक लाख का बिल उन्होंने बताया की यह 5 ओवर का भी मैच होता तो चल जाता...
आईपीएल फाइनल- अहमदाबाद में सोमवार को भी बारिश की आशंका, अगर धुल गया मैच, तो कौन जीतेगा खिताब!
इंडियन प्रीमियर लीग में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि अगर फाइनल मैच में बारिश ने असर डाला तो फिर एक्स्ट्रा टाइम में इंतजार करना सुपर ओवर तक का भी खेल संभव हो तो उससे विजेता का फैसला होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो....

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के विजेता का इंतजार एक दिन और बढ़ गया है. बारिश के चलते रविवार को होने वाला मैच धुल गया और यहां टॉस भी नहीं हो पाया. अब यह मैच रिजर्व डे के दिन यानी सोमवार को खेला जाएगा. लेकिन अहमदाबाद में सोमवार को भी मौसम आज ही की तरह क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ सकता है और अगर 29 मई को भी यह मैच नहीं हो पाया तो फिर प्वॉइंट्स टेबल के आधार पर ही आईपीएल 2023 के खिताब का फैसला होगा.
इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाने वाली इस लीग की दो बेस्ट टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम फाइनल में पहुंची हैं. 4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के सामने खिताब के लिए दो-दो हाथ करेगी.
रिजर्व डे में खेला जाएगा IPL फाइनल मैच
रविवार को आयोजकों ने इस मैच को तय समय पर शुरू न होने के बाद अंपायरों ने बारिश रुकने का इंतजार किया था लेकिन जब अहमदाबाद में बारिश नहीं रुकी तो काफी इंतजार के बाद इस मैच को रिजर्व डे के लिए स्थगित कर दिया गया.
IPL फाइनल- अहमदाबाद में सोमवार को भी बारिश की आशंका, अगर धुल गया मैच, तो कौन जीतेगा खिताब!
अहमदाबाद से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.