राष्ट्रीय (17/10/2013) 
एमपी में भूख बड़ी समस्या- राहुल
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल में बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला...। इस दौरान उन्होंने जहां यूपीए के शासनकाल की खूबियों को गिनाया तो वहीं, मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा...राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में भूख बड़ी समस्या है...और यहां की भूख अफ्रीका के बराबर है। उन्होंने आदिवासियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों की इज्जत नहीं है...अगर कांग्रेस राज्य में सरकार बनाती है तो आदिवासियों को इज्जत भी मिलेगी और रोटी भी। उन्होंने यूपीए सरकार की भोजन की गारंटी और भूमि सुधार बिल का विशेष जिक्र किया। राहुल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल एक ऐतिहासक बिल था...लेकिन विरोधियों ने इसे पास नहीं होने देने के लिए कई अड़ंगे लगाए..। इस दौरान राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी का भी गुणगान किया...उन्होंने कहा कि जब खाद्य सुरक्षा बिल पास हो रहा था..तो मां बीमार थी, लेकिन वो बिल पारित कराने के लिए सदन में रहना चाहती थीं..मां ने जो किया वो लोगों को सम्मान दिलाने के लिए किया...।

Copyright @ 2019.