राष्ट्रीय (22/10/2013) 
उड़ीसा के चक्रवात पीडि़तों के पुनर्वास के लिए कोल इंडिया लि. ने दिया 50 करोड़ रूपये का योगदान

उड़ीसा में फाइलिन चक्रवात के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए कोल इंडिया लिण् ने 50 करोड़ रूपये का योगदान दिया है। कोल इंडिया लिण् के निदेशक श्री आर मोहनदास ने कम्‍पनी के सचिव श्री एसण्केण्श्रीवास्‍तव की उपस्थिति में कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जयसवाल को इस आशय का चेक सौंपा।

उड़ीसा के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास गतिविधियों के लिए कोल इंडिया लिण् ने यह अनुदान अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत मुख्‍यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।

मौसम विभाग की चेतावनियों के अनुसार यह साफ था कि फाइलिन चक्रवात 12 अक्‍टूबर की शाम को गोपालपुर को केंद्र बनाते हुए उड़ीसा के तट पर हमला करेगा। इस प्रकार महानदी कोल फील्‍ड्स लिमिटेड के तूफान से प्रत्‍यक्ष रूप से प्रभावित नहीं होने के बावजूद एमसीएल ने उड़ीसा के सबसे बड़े कॉरपोरेट होने के नाते 10 अक्‍टूबर को ही राहत कार्यदल का गठन कर दिया था। अंगुल जिले के तालचेर क्षेत्र में एक चिकित्‍सक टीम को राज्‍य प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्‍त करने के लिए तैयार कर दिया गया था। राज्‍य को कम्‍पनी की ओर से आने वाले समय में मशीनों तथा मानव.श्रम के साथ-साथ राहत सामग्री के माध्‍यम से मदद करने का आश्‍वासन दिया गया।

महानदी कोल फील्‍ड्स लिमिटेड के श्रमिक 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं और 180 मिलीमीटर भारी वर्षा के दौरान डटे रहे। उन्‍होंने लगातार कोयले का उत्‍पादन करते हुए राष्‍ट्र के लिए निरंतर विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करते हुए अपनी प्रतिबद्धता और साहस का प्रदर्शन किया।

Copyright @ 2019.