राष्ट्रीय (31/10/2013) 
मोदी- आडवाणी एक मंच पर, पटेल की स्मारक का शिलान्यास
सरदार सरोवर बांध पर लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटले की मूर्ति का शिलान्यास किया गया। इस मूर्ति का शिलान्यास बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मिलकर किया। ये मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जानी जाएगी। इसकी ऊंचाई 182 मीटर होगी और इसको बनाने में तकरीबन 2500 करोड़ का खर्च आएगा। मूर्ति के निर्माण के लिए देश भर के किसानों से उनके खेती वाले औजारों को दान में देने का आह्वान किया गया है। 
सरदार बल्लभ भाई पटले की मूर्ति के शिलान्यास के बाद बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का आह्वान किया...उन्होंने कहा कि वे सरदार पटले के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं..। देश की एकता सरदार साहब का लक्ष्य था और वो हर हाल में बरकरार रहेगी। इस दौरान नरेंद्र मोदी देश को भाषा, जाति, मजहब, रंग पर बांटने वालों की निंदा की...मोदी ने प्रधानमंत्री के सरदार पटेल पर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को वोटबैंक का सेक्युलरिज्म नहीं बल्कि सरदार बल्लभ भाई पटले वाला सेक्युलरिज्म चाहिए....। इस दौरान कई बार नरेंद्र मोदी के निशाने पर यूपीए सरकार और प्रधानमंत्री मनोहन सिंह रहे..। आखिर में मोदी ने कहा कि देश की एकता और भाईचारा सरदार पटेल का सपना था और इसे हर हाल में बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण से देश में एकता का प्रसार होगा और नई पीढ़ी अपने इतिहास को जानेगी। सरदार पटेल की मूर्ति के लिए मोदी ने देश के किसानों से खेती वाले औजार को दान में देने का आह्वान किया।
Copyright @ 2019.