राष्ट्रीय (10/11/2013) 
हाथो में झाडू लिए आम आदमी पार्टी के कार्यक्रता सडकों पर...
हाथो में झाडू लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़को पर शीला सरकार और बीजेपी को चुनौती देनें निकले हैं....लेकिन आम आदमी पार्टी की रेली में जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ क्या अरविंद के इस अभियान को सफल बना पायेगी.....इस रेली में जितनी भीड़ जुटने की उम्मींद लगाई जा रही थी....उसके अपेक्षा यह भीढ़ काफी कम है....यह काफिला दिल्ली की कॉग्रेस सरकार और एमसीडी में काबिज बीजेपी को चुनौती देने निकली है...आम आदमी की पार्ट की यह यात्रा आज से शुरु होकर एक दिसंबर तक... यानी पूरे 22 दिन चलेगी..इस यात्रा में केजरीवाल को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों मे जाकर लोगों से सीधा संवाद करना है...दिल्ली की जनता से समर्थन जुटाना है...दिल्ली की सत्ता में पिछले 15 साल से बैठी शीला की कांग्रेस सरकार को उखाडना है..और अरविंद को यह काम केवल 22 दिन की इस यात्रा में करना है.... अरविंद के टाइम टेबल में आज चांदनी चौक, मटिया महल और बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना है और यहां कि राजनीति में आई गंदगी को दूर करना है....यात्रा को सुबह पार्टी के दिए समय के मुताबिक सुबह 10 बजे शुरु होना था...लेकिन आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मींदवार अरविंद केजरीवाल पहले ही दिन डेढ़ घंटा लेट पहुंचे....लिहाजा यात्रा साढ़े ग्यारह बजे शुरु हो पाई....अरविंद की यात्रा के पहले दिन यह उम्मींद लगाई जा रही थी कि इस यात्रा में अच्छी खासी भीड़ जुटेगी...लेकिन उम्मींद के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई....ऐसे में अरविंद का पहले दिन ही डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचना....शीला सरकार के 15 साल पुराने शासन को उखाडने के लिए 22 दिन का समय काफी चुनौती पूर्ण है...आम आदमी पार्टी के इस मुहिम में डेढ़ घंटे ही नहीं ड़ढ मिन्ट की कीमत की कद्र भी अरविंद को करनी होगी....अभी दिल्ली में मुख्य विपक्षी पार्टी और एमसीडी में काबिज बीजेपी से भी आम आदमी पार्टी को दो दो हाथ करने हैं....ऐसे में आम आदमी पार्टी के अभियान की सेहत के लिए जरुरी है कि इस यात्रा में अरविंद झाडू लेकर टाइम से विधानसभा क्षैत्र में पहुचें...सियासत के इस खेल में दोनों दलों के खिलाडियों को पटखनी देने का दावा करने वाले अरविंद इस यात्रा को फलॉप शो करार दिये जाने का मौका अपने विरोधियों को नहीं देंगे
Copyright @ 2019.