राष्ट्रीय (02/01/2014) 
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने सभी विधायकों से बेघर लोगों की सहायता की अपील की
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में कड़ाके की ठंड के कारण गरीब और बेघर व्यक्तियों को हो रही समस्या के समाधान के लिए दिल्ली के सभी विधायकों से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में रैन बसेरों की व्यवस्था में सुधार और ऐसे स्थानों, जहां लोग समूह में ठंड में रात गुजारते हैं, के बारे पता लगाकर उनके लिए स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक साधनों का प्रबंध करवाने की अपील की है। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने इस विषय पर सभी विधायकों को आज एक पत्र लिखा है।
श्री सिसोदिया ने अपने पत्र में सभी विधायकों से अनुरोध करते हुए लिखा है कि बेघर लोगों की समस्याओं को देखते हुए हमें मिलकर और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 175 रैन बसेरे स्थापित किए हैं, जिन्हें विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। उन्होंने गरीब और बेघर लोगों की सेवा के इस काम में सभी से हाथ बटाने का निवेदन करते हुए कहा है कि इस समय इनकी व्यक्तियों की सेवा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसे में, आपके विधानसभा क्षेत्र में जितने भी रैन बसेरे सरकार चला रही है, उनका यथासमय निरीक्षण कर उनकी समस्याओं के निराकरण में मदद करें। इन रैनबसेरों की स्थिति के बारे में सरकार को भी बताएं, जिससे कोई कमी होने की स्थिति में समस्या के समाधान के लिए तुरन्त कार्रवाई की जा सकें।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में जहां भी बेघर लोग मजबूरी में खुले आसमान के नीचे ठंडी रात काटने वाले व्यक्तियों की यथासंभव मदद करने की अपील करते हुए उनके बारे में सरकार को भी सूचित करने की बात कही है। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी जगहों, जहां लोग सामूहिक रूप से एकत्र ठंड में रात गुजारते हैं, का भी पता लगाकर यथासंभव सहायता करने की अपील के साथ शहरी विकास विभाग को भी अवगत करवाने की बात कही है, जिससे सरकार की इस विषय में उचित कार्रवाई कर सकें।
Copyright @ 2019.