राष्ट्रीय (17/06/2014) 
आर्थिक मुद्दों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 24 -25 जून को नई दिल्ली में
देश के लगभग सभी राज्यों के 200  से अधिक प्रमुख व्यापारी नेता आगामी 24 -25 जून को नई दिल्ली में होने जा रहे आर्थिक मुद्दों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेते हुए वर्तमान की आर्थिक चोनोटियों और आर्थिक मुद्द्दों पर गंंभीर चर्चा करेंगे ! दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के झंडे तले ऐसे समय पर हो रहा हैं जब नई केंद्र सरकार आगामी केंद्रीय बजट की तैयारियों में जुटी है और भारतीय अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप में बदलने में जुटी है ! इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर जुड़े व्यापारी नेता अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा करते हुए अपनी भविष्य की रणनीति तय करेंगे ! दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया करेंगे !

 कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने आज यहाँ बताया की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के प्रमुख व्यापारी नेता मल्टी ब्रांड रिटेल में ऍफ़ डी आई, रिटेल कॉमर्स में ऍफ़ डी आई, रिटेल व्यापार में कैश एंड कैर्री मॉडल के अंतर्गत व्यापार कर रहीं विदेशी कम्पनियों की वर्किंग प्रणाली, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को जल्द लागू करना, छोटे व्यापारियों के लिए पृथक से एक वित्तीय मैकेनिज्म की स्थापना, डायरेक्ट टैक्स कोड, अनेक मुक्त व्यापार समझौतों का देश के व्यापार पर विपरीत प्रभाव, रिटेल ट्रेड के लिए एक राष्ट्रीय नीति एवं केंद्र में पृथक रूप से एक आंतरिक व्यापार मंत्रालय का गठन, कम्पनीज एक्ट में संशोधन,वायदा कारोबार के कारण बढ़ती महंगाई, कर प्रणाली का सरलीकरण जैसे आर्थिक विषयों पर चर्चा करते हुए व्यापारियों की भविष्य की कार्य योजना तय की जाएगी !

 श्री खण्डेलवाल ने यह भी बताया की उपरोक्त विषयों के अलावा दो दिवसीय सम्मेलन में फ़ूड  सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड एक्ट, शहरी विकास एवं नई सरकार द्वारा देश में 100 स्मार्ट शहर बनाने मैं व्यापारियों की भूमिका, एपीएमसी कानून में संशोधन, व्यापार पर लागू सभी प्रकार के कानूनो की पुन: समीक्षा जैसे विषयों पर भी विचार होगा !

 उन्होंने ने यह भी बताया की व्यापारी नेताओं के अलावा सम्मेलन में अनेक रिटेल एवं मुक्त व्यापार समझौता विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, वित्तीय सलाहकार,बैंकिंग विशेषज्ञ, टाउन प्लानर एवं अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे !

  श्री खण्डेलवाल ने यह भी बताया की 25 जून प्रखर राष्ट्रभक्त और व्यापारी भामाशाह का जन्मदिन है और कैट द्वारा प्रतिवर्ष इस दिन को देश भर में व्यापारी दिवस के रूप में मनाया जाता है ! इस वर्ष 25 जून को नई दिल्ली में कैट भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रतिभा के लिए अनेक प्रमुख नागरिकों को भामाशाह सम्मान से नवाजा जायेगा !

Copyright @ 2019.