राष्ट्रीय (20/06/2014) 
बढती महेन्गाई
एंकर - बढती महेन्गाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार गंभीर है । केंद्र सरकार की साख इस मुद्दे पर दाव् पर है । राज्य सरकारों को भी जमाखोरी रोकने के आदेश दिये । दिल्ली में भी एल जी साहब ज्माखिरी के खिलाफ शख्त हुए । जमाखोरी की सबसे बड़ी आशंका बाहरी दिल्ली में बने कई कई एकड़ के गोदामों में होती है । इसलिए नरेला जोने FSO की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है । आज एल जी के आदेशो के नरेला जोन FSO रेड पर निकले जब बड़ी दुकानों में जमाखोरी नहीं मिली तो दो छोटे दुकानदारों के चालान काटकर चलते बने । अब दुकानदारों का आरोप है की उनकी आठ से दस बोरी आलू या प्याज बिकती है उतना ही सामान था फिर भी चालान काट दिए ।
अब सरकारी तंत्र के अधिकारियो पर सवाल उठने लाजिमी है की बड़े बड़े वेयर हॊउस गोदाम आदि छोडकर FSO साहब  ने दुकानों में रेड :
 वी ओ 1 ये है नरेला जोन के FSO साहब । आज ये एरिया में जमाखोरी के खिलाफ निकले है । जमाखोरी की वजह से म्हेंगाई बढना माना जा रहा है । दिल्ली में भी खासकर बहरी दिल्ली के खेतो में बड़े बड़े वेयर हाउस व् गोदाम बने है जिनमे अक्सर जमाखोरी की आशंका रहती है। दिल्ली में एल जी के आदेशो के बाद नरेला जोन के  ये फ़ूड सप्लाई अधिकारी रेड पर निकले ये बड़े बड़े गोदामों की बजाय छोटी छोटी दुकानों पर जमाखोरी तलास रहे है । साथ में अपनी रेड की खाना पूर्ती करनी थी तो दो दुकानों के चालान भी कर दिए ।
: अब दुकानदारों का आरोप है की उनके पास सिर्फ उतना माल था जितना हर रोज बिकता है आठ से दस बोरी । बड़ी मछलीयो को छोड़कर छोटे दुकानदारों को तंग करने के आरोप लगे ।
Copyright @ 2019.