राष्ट्रीय (28/07/2014) 
11वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव Сगोविंदा आला रेТ मटकी फोड़ कार्यक्रम की तैयारी शुरू।
पूर्वी दिल्ली 27 जुलाई। भारतीय कला और संस्कृति के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत राजधानी की एक प्रमुख सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति इस वर्ष जन्माष्टमी पर गोविंदा आला रे मटकी फोड़ कार्यक्रम के साथ साथ श्रीमद् भगवतगीता कथा सप्ताह का आयोजन भी करेगी, जो विष्व विख्यात भगवत कथा वाचक श्रद्धेय श्री गौरव कृश्ण जी महाराज के श्रीमुख द्वारा सुनाई जाएगी, जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम विधिविधान पूर्वक 03 अगस्त को किया जाएगा।
प्रैस को जारी किए गए एक बयान में संस्था संस्थापक श्री जय भगवान गोयल ने कहा कि गत 10 वर्षों की अपार सफलता से प्रेरित होकर इस वर्ष भी संस्था श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर 11वीं बार Сगोविन्दा आला रेТ मटकी फोड़ कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर रही है जिसमें इस वर्ष श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है कार्यक्रम डीडीए ग्राउण्ड, जागृति एन्कलेव, नजदीक कड़कड़डूमा मैट्रो स्टेशन, दिल्ली-92 में होगा।

श्री गोयल ने कहा कि मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे दिल्ली वासियों के लिए एक अनूठा कार्यक्रम है जिसका पूरा साल लोग इंतजार करते हैं। श्री कृष्ण भक्तों की मांग एवं संस्था कार्यकर्ताआंे की इच्छानुरूप इस वर्ष श्रीमद भागवत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है जो 14 अगस्त से आरंभ होकर 20 अगस्त 2014 तक प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के प्रारंभिक दिवस 14 अगस्त को 1100 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी 17 अगस्त 2014 को कथा के उपरांत मटकी फोड़ कार्यक्रम Уगोविंदा आला रेУ व भजन संध्या का भव्य आयोजन भी किया जाएगा जिसमें भव्य श्री कृष्ण भजन संध्या (सांस्कृतिक कार्यक्रम) की प्रस्तुति मशहूर गायकों द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम का समापन हवन पूर्णाहुति एवं भागवत प्रसाद के साथ 21 अगस्त को किया जाएगा।
Copyright @ 2019.