
दिल्ली के पूर्वी जिले की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी के साथी की तलाश जारी है।
न्यू अशोक नगर इलाके में लगातार दो चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद पुलिस ने गश्त और चेकिंग तेज की थी। इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ जो ब्लैक-ब्लू पल्सर बाइक पर वारदात को अंजाम देते थे। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया।
30 जून की शाम जैसे ही संदिग्ध उसी बाइक पर नजर आए, पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। खुद को घिरा देखकर दोनों बदमाशों ने यू-टर्न लिया और गलत रास्ते से भागने लगे, इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई और दोनों आरोपी एक कुएं में कूद गए। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुजारी उर्फ विजय (40) निवासी शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उसने अपराध का रास्ता चुना और अपने साथी राकेश के साथ मिलकर कई इलाकों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया। बरामद बाइक चोरी की थी और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
फरार आरोपी राकेश की तलाश जारी है। पुलिस ने पुजारी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है ताकि उससे और खुलासे किए जा सकें। पूर्वी जिला पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें या आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।