
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी स्थित अष्टा कुंज पार्क में अमेरिकी नागरिक से लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। बदमाशों की गोलियों से पुलिस अधिकारियों की बुलेटप्रूफ जैकेट तक छिल गई, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों को उनके पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना 25/26 जून की रात की है, जब एक अमेरिकी नागरिक अपनी महिला मित्र के साथ पार्क से गुजर रहा था। तभी दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसका मोबाइल लूट लिया। घायल विदेशी को पहले फोर्टिस और फिर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों जाटिन उर्फ मोगली और अक्षय की पहचान की। दोनों पर नजर रखने के लिए अष्टा कुंज पार्क में जाल बिछाया गया। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार जाटिन पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि अक्षय पहली बार पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, देसी कट्टा, मोबाइल फोन और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच जारी है।