
दिल्ली के द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को धर दबोचा है। पुलिस ने लगातार दो ऑपरेशनों में कुल 1834 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है। तस्करी में इस्तेमाल हो रही एक स्विफ्ट कार और एक स्कूटी भी कब्जे में ली गई है।
द्वारका जिला डीसीपी के निर्देश पर जिले में संगठित अपराध और सीमा पार से आने वाली अवैध आपूर्ति पर सख्ती से नजर रखने के लिए एएटीएस को विशेष टास्क दिया गया था। इसी क्रम में इंस्पेक्टर मनीष यादव के नेतृत्व में और एसीपी ऑप्स राम अवतार की देखरेख में टीम ने गुप्त सूचनाओं पर कार्रवाई शुरू की।
पहले ऑपरेशन में 11 जुलाई की रात को पुलिस को स्विफ्ट कार से अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाए जाने की जानकारी मिली। टीम ने बहादुरगढ़–नजफगढ़ रोड स्थित झरोदा कलां के पास नाका लगाया और गाड़ी को रोक लिया। चालक भागने की कोशिश में था लेकिन टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजा बाबू के रूप में हुई है जो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है और फिलहाल मुंडका, दिल्ली में रहता है। उसके पास से 28 कार्टन यानी 1440 क्वार्टर शराब बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बहादुरगढ़, हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था।
दूसरे ऑपरेशन में 10 जुलाई को पुलिस टीम ने काकरोला गांव, सेक्टर 16ए द्वारका के पास मेट्रो लाइन यार्ड के नजदीक एक संदिग्ध स्कूटी सवार को पकड़ा। आरोपी राकेश पहले भी तीन बार शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसके पास से आठ कार्टन यानी 394 क्वार्टर शराब और स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में उसने भी बहादुरगढ़ से शराब लाकर दिल्ली में बेचने की बात स्वीकार की।
फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके। द्वारका पुलिस ने साफ किया है कि इलाके में अवैध तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।