
दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट जिले की AATS टीम ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले को सुलझाते हुए एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है।
7 जुलाई 2025 की रात करीब 10 बजे आदर्श नगर इलाके में 17 साल के आर्यन को गोली लगने के बाद ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइंस में भर्ती कराया गया था। मौके पर मौजूद घायल की मां नीतू ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे आर्यन, रंजीता और निखिल के साथ एमसीडी कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास खड़ी थी, तभी 3-4 लड़के हथियार लेकर आए और अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगने से आर्यन घायल हो गया, जिसे पुलिस पिकेट की मदद से फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए AATS नॉर्थ-वेस्ट जिला टीम को सूचना मिली कि फायरिंग में शामिल एक फरार अपराधी आदर्श नगर की तरफ आने वाला है और उसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। सूचना मिलते ही ACP ऑपरेशन्स रंजीत ढाका के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जीतेंद्र तिवारी और उनकी टीम ने जाल बिछाया। 9 और 10 जुलाई की दरमियानी रात, टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मजीस पार्क इलाके में एक स्कूटी सवार संदिग्ध को देखा। इशारा करने पर भी आरोपी रुका नहीं और भागने लगा। टीम ने पीछा कर स्कूटी को रोककर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी की पहचान तनीष उर्फ लाला (19) पुत्र सुनील, निवासी जहांगीरपुरी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में तनीष ने खुलासा किया कि उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पहले भी फायरिंग के एक मामले में शामिल रह चुका है। पुलिस अब उसके बाकी फरार साथियों की तलाश में जुटी है।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में नया केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी, देसी पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिए हैं। इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इलाके में दहशत फैलाने की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है।
उत्तर-पश्चिम जिला डीसीपी भीष्म सिंह ने इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना की है और आगे की तफ्तीश जारी है।