
दिल्ली के ईस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर हेरोइन सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 213.5 ग्राम उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस टीम ने आरोपी को आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशंस पवन कुमार की निगरानी में स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में निगरानी बढ़ाई थी। इसी दौरान 17 जुलाई को सर्विस रोड, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान आरोपी राहुल को पकड़ा गया। राहुल उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के सुरैरा गांव का रहने वाला है और पहले सब्जी मंडी में आलू बेचने का काम करता था।
पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसने बरामद हेरोइन बरेली से मंगवाई थी और दिल्ली में अलग-अलग ग्राहकों तक पहुंचाने वाला था। वह सार्वजनिक परिवहन के जरिए खुद को आम यात्री दिखाकर इस अवैध कारोबार को अंजाम देता था, ताकि किसी को शक न हो। आरोपी ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में उतरा।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, ताकि हेरोइन सप्लाई करने वाले बड़े तस्करों और ग्राहकों तक पहुंचा जा सके। ईस्ट जिला पुलिस ने साफ कहा है कि इलाके को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी संदिग्ध जानकारी तुरंत पुलिस को दें और इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई में सहयोग करें।