
दिल्ली पुलिस नॉर्थ जिले की रूप नगर थाना टीम ने कार चोरी करने वाले एक इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 चोरी की गाड़ियां, एक वारदात में इस्तेमाल कार, डुप्लीकेट चाबी बनाने की मशीन और 25 नकली रिमोट कार चाबियां बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद (23) और अभिमन्यु उर्फ मनु (34) के रूप में हुई है, दोनों अलीपुर इलाके के रहने वाले हैं।
13 जुलाई को शक्ति नगर निवासी अनुज गुप्ता की मारुति सुजुकी सियाज कार घर के बाहर से चोरी हो गई थी, जिसकी एफआईआर ऑनलाइन दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजकुमार को सौंपी गई। इंस्पेक्टर रमेश चंदर कौशिक के नेतृत्व में और एसीपी विनिता त्यागी की निगरानी में एसआई राहुल गर्ग और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास के करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान चोरी की गई कार बुराड़ी के केशव नगर में खड़ी मिली।
पुलिस टीम ने मौके पर जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को चोरी की कार समेत धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और एक संगठित गिरोह बनाकर दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चोरी करते थे। ये चोरी की कारें अपने दूसरे साथियों को बेच देते थे, जो इन्हें देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते थे। spare parts भी मायापुरी कार मार्केट में बेचे जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई अन्य तीन कारें भी बरामद की गई हैं।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने चोरी के लिए डुप्लीकेट रिमोट की मशीन का इस्तेमाल किया और चोरी की गाड़ियों को छुपाने के लिए अपने जानकारों की मदद ली। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक कार, मोबाइल फोन और डिवाइस भी जब्त कर लिए हैं। इस गिरफ्तारी से रूप नगर, भारत नगर, कीर्ति नगर और बुध विहार थानों में दर्ज चार वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हो गया है।
फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य गाड़ियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि वाहन चोरी करने वाले ऐसे गैंग पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।