
नई दिल्ली। उत्तरी जिला पुलिस की साइबर सेल ने एक महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने और बदनाम करने वाले आरोपी को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल नंबर को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से उठाकर सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों और रेलवे स्टेशन पर लिख दिया था और फिर उसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। इसके अलावा आरोपी बार-बार फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पीड़िता की फोटो और मोबाइल नंबर के साथ अभद्र टिप्पणियां पोस्ट कर रहा था, जिससे महिला को लगातार अनजान लोगों के फोन कॉल आ रहे थे और मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था।
सब्जी मंडी इलाके की रहने वाली 38 वर्षीय महिला ने साइबर थाना, उत्तर जिला में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी यासिन शेख लगातार उसके नंबर को ‘कॉल गर्ल सर्विस’ जैसी आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ शेयर कर रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर रोहित गहलोत के नेतृत्व में महिला सब इंस्पेक्टर हंशुल गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और धर्मेंद्र की टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी की लोकेशन पुणे में ट्रेस की और वहीं दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यासिन शेख एक ऑटो रिक्शा चालक है और पुणे में रहता है। उसने बताया कि उसकी एक महिला मित्र शिकायत के पति के साथ काम करती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने महिला के पति पर दवाब बनाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने पीड़िता का नंबर इंस्टाग्राम से निकालकर उसे सार्वजनिक जगहों पर लिखना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की साजिश रचने लगा।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। उत्तरी जिला पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ उसकी सख्त निगरानी और तत्परता को दर्शाती है।