
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सक्रिय ऑटो-लिफ्टर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में चार चोरी के वाहन बरामद कर चार अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है।
जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सेल के एसीपी श्री मंगेश गेडम की देखरेख में इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में AATS/NE की टीम इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान 26 जुलाई को टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध MIG फ्लैट्स, लोनी रोड के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाल बिछाकर Honda Activa स्कूटी पर सवार दो युवकों को पकड़ा। स्कूटी के कागज़ात मांगने पर दोनों युवक दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जांच में पता चला कि स्कूटी PS Welcome थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहरुख (26) निवासी चौहान बंगर और साहिल उर्फ शानू (24) निवासी कबीर नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे कई अन्य वाहनों की चोरी में भी शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर जाफराबाद और न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो और स्कूटी बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार शाहरुख पहले भी 12 लूट और झपटमारी के मामलों में शामिल रहा है, जबकि साहिल उर्फ शानू पर पहले से 2 झपटमारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
वहीं दूसरी ओर टीम ने कांटे वाली गली, वेलकम इलाके से एक 15 वर्षीय किशोर को भी पकड़ा, जिसके पास से एक चोरी की Hero Splendor Plus बाइक बरामद की गई। यह बाइक नंद नगरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आगे की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने इस कामयाबी को इलाके में वाहन चोरों के नेटवर्क पर करारा प्रहार बताया है।