नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने नववर्ष 2025 के अवसर पर सभी नागरिकों, हितधारकों, आगंतुकों और एनडीएमसी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रति अपना संकल्प दोहराया।
श्री चहल ने एनडीएमसी के सभी विभाग प्रमुखों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और कहा कि नई दिल्ली को आधुनिकता, पर्यावरण संरक्षण और समावेशी विकास का आदर्श बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने 2025 के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें स्मार्ट क्लासरूम की शुरुआत, 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट वितरण, और छात्र प्रदर्शन की रियल-टाइम निगरानी के लिए मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (MIS) का कार्यान्वयन शामिल है। इसके अलावा, पंडारा रोड स्थित एनडीएमसी नवयुग स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।
शहर में स्वच्छता और जल आपूर्ति में सुधार के लिए, एनडीएमसी ने रात के समय सफाई अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर खान मार्केट से हुई है। इसके अलावा, विनय मार्ग क्षेत्र में 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का पहला चरण जल्द शुरू होगा।
पर्यावरण संरक्षण के तहत, एनडीएमसी 100% अक्षय ऊर्जा की ओर बढ़ने और “पीएम – सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” के तहत सोलर इंस्टालेशन बढ़ाने की योजना बना रहा है। शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए 3.25 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं।
श्री चहल ने बताया कि बाजारों के पुनर्विकास, हरित बुनियादी ढांचे, ऊर्जा-कुशल लाइटिंग, और वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए बेहतर सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मानकों के सार्वजनिक शौचालय और महिलाओं व ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी अपने मोबाइल ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जोड़कर शिकायतों का समाधान रियल-टाइम में करेगा और पूरी भुगतान प्रक्रिया को डिजिटल बनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए, एनडीएमसी पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी निगरानी और डार्क स्पॉट्स में अतिरिक्त लाइटिंग की व्यवस्था करेगा।
श्री चहल ने नागरिकों से अपील की कि वे एनडीएमसी की इन पहलों का समर्थन करें और नई दिल्ली को स्वच्छ, हरित और विश्वस्तरीय शहर बनाने में सहयोग दें।