नई दिल्ली, 1 दिसंबर 2024:
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने मच्छरजनित बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह में एनडीएमसी क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
श्री चहल ने बताया कि इस साल एनडीएमसी क्षेत्र में डेंगू के केवल 45, मलेरिया के 2 और चिकनगुनिया के शून्य मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सीएमओ प्रभारी डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव और उनकी टीम की प्रशंसा की, जिन्होंने जल स्रोतों के प्रबंधन और स्वास्थ्य उपायों को प्रभावी ढंग से लागू किया।
जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के उभरते खतरे को देखते हुए एनडीएमसी ने एंटी-लार्वा अभियान तेज कर दिए हैं और अस्पतालों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) और नगर कर्मियों को सतर्क किया है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन की भावना के अनुरूप है।
श्री चहल ने नागरिकों से अपील की कि वे मच्छरदानी, रिपेलेंट और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। साथ ही, घरों और आसपास पानी को जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।
एनडीएमसी का यह प्रयास राजधानी को स्वच्छ और रोग मुक्त रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।