नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के चेयरमैन श्री केशव चंद्रा ने आज 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए पहली बार करियर गाइडेंस काउंसलिंग प्रोग्राम की शुरुआत की। इस प्रोग्राम का लाभ अटल आदर्श विद्यालय और नवयुग स्कूलों के 7000 से अधिक छात्रों को मिलेगा। इसे “आसमान फाउंडेशन” और “आईड्रीम करियर” द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस पहल के तहत छात्रों का साइकोमेट्रिक असेसमेंट टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें उनकी रुचि, व्यक्तित्व और योग्यता के आधार पर करियर के विकल्प चुनने में मार्गदर्शन मिलेगा। छात्रों को 16 पन्नों की विश्लेषण रिपोर्ट और 560+ करियर, 1000+ परीक्षाओं और छात्रवृत्तियों, तथा 25,000+ कॉलेजों की जानकारी देने वाला एक पोर्टल भी प्रदान किया जाएगा।
श्री केशव चंद्रा ने इस अवसर पर छात्रों के लिए करियर, तनाव प्रबंधन, परीक्षा की तैयारी और समय प्रबंधन जैसे मुद्दों पर सहायता के लिए एक हेल्पलाइन भी लॉन्च की। इसके अलावा, आसमान फाउंडेशन ने एनडीएमसी के 240 प्रिंसिपल्स और शिक्षकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि वे छात्रों को सही तरीके से मार्गदर्शन दे सकें।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत छात्रों को वैश्विक नागरिक और उनके भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।