
नई दिल्ली l राष्ट्रिय पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव अल्पसंख्यक महासंघ ( एनयूवीसी ) के तत्वाधान में दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के स्पीकर हाल में महासभा का आयोजन किया गया, जिस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष ओर पूर्व सांसद डी पी यादव का जन्मदिन भी मनाया गया l इस मौके पर देश के कोने-कोने से राजनीतिक हस्तियां पहुंची ओर अपने विचार रखे कि किस तरह दलित ओर पिछड़े जनसमूह का विकास किया जा सके l इस मौके पर पूर्व सांसद डीपी यादव ने कहा देश में एससी/एसटी ओर ओबीसी की हालत दयनीय है उनके लिए काफी काम करने की आवश्यकता है, सरकार को इस तरफ ध्यान देने की बहुत जरूरत है, जनता रोजगार, शिक्षा के आभाव से जूझ रही है, जगह-जगह से जातिवाद के नाम पर लोगो को शिकार बनाया जा रहा है जो निंदनीय है l इस मौके पर महासंघ से जुड़े सुनहरी लाल यादव ने कहा यह महासंघ देश के एक बड़े तबके के साथ जुड़ा हुआ है ओर उस तबके के बारे में सोचना हमारा कर्तव्य है, यह सरकार रोजगार, शिक्षा ओर विकास के नाम पर केवल लोगो को गुमराह कर रही l कार्यक्रम में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एनयूवीसी ) हनुमंत राव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट सुवर्ण कुमार , बुधसैन पटेल( पूर्व सांसद),डाक्टर कृष्णा यादव ,लछमन यादव, युन्नाकनना यादव, रामकीरत यादव, मुकेश यादव, लालसिंह यादव, आर एन यादव कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, अनिल इन्जीनियर, हरिओम यदुवंशी एडवोकेट सचिव, सनातन बैहरा, भारत यादव आदि महासंघ पदाधिकारी मौजूद रहे l