
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने कामला मार्केट थाना क्षेत्र में स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन मामलों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से दो मोबाइल हाल ही में दर्ज एफआईआर से जुड़े हैं, जबकि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी, जिसे न्यू अशोक नगर से चोरी किया गया था।
जानकारी के अनुसार, 6-7 जून की रात एनडीआरएस एग्जिट गेट के पास एक युवक से मोबाइल स्नैचिंग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों – अज़हर अली उर्फ तोता (23) और मोहम्मद काशिफ उर्फ नटी (24) को मिंटो रोड स्थित शिवाजी पार्क से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक जब्त की गई है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।