कोयला मंत्रालय ने 2024 में कोयला उत्पादन और आपूर्ति में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
2024 में कोयला उत्पादन 1,039.59 मिलियन टन (एमटी) (अनंतिम) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के 969.07 एमटी के मुकाबले 7.28% की वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि मंत्रालय के घरेलू कोयला उपलब्धता को बढ़ाने और ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करने के रणनीतिक प्रयासों का परिणाम है।
इसी तरह, 2024 में कोयले की आपूर्ति भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस वर्ष कुल 1,012.72 एमटी कोयले का देशभर में वितरण किया गया, जो 2023 के 950.39 एमटी की तुलना में 6.56% की बढ़ोतरी है। उत्पादन और आपूर्ति में यह निरंतर वृद्धि कोयला क्षेत्र की समय पर ऊर्जा उत्पादन और अन्य उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे देश की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूती मिली है।
मंत्रालय का कोयला उत्पादन और अवसंरचना विकास पर निरंतर ध्यान देश की कोयला आयात पर निर्भरता को कम करने, आत्मनिर्भरता को बढ़ाने और दीर्घकालिक सतत विकास में योगदान करने के लक्ष्य के अनुरूप है।