
दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घोषित अपराधी और नशे के कारोबार से जुड़े कुख्यात सप्लायर भोले शंकर उर्फ शंकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से_outer_north जिले के शाहबाद डेयरी थाने में दर्ज NDPS एक्ट के हाई-प्रोफाइल मामले में फरार चल रहा था।
इस ऑपरेशन को ACP राजबीर मलिक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर वीर सिंह की टीम ने अंजाम दिया। टीम में ASI दीपचंद, हेड कांस्टेबल विनोद, संदीप, मनोज और कांस्टेबल सुमित शामिल थे। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी के साथ-साथ तकनीकी निगरानी का सहारा लिया। HC संदीप ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक करने में अहम भूमिका निभाई।
गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के बाद टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपी को पीतमपुरा स्थित श्रीनगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया। भोले शंकर इलाके में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है और लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। अदालत ने उसे पहले ही 21 मार्च 2025 को घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भोले शंकर उर्फ शंकर पुत्र गंगा राम, उम्र 24 वर्ष, निवासी पीतमपुरा के रूप में हुई है। उस पर शाहबाद डेयरी थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में केस दर्ज है।
इस कामयाबी के साथ क्राइम ब्रांच ने राजधानी में संगठित नशा तस्करी नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार किया है। क्राइम ब्रांच के DCP विक्रम सिंह ने टीम के जज्बे और पेशेवर अंदाज की सराहना की है और कहा है कि आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।