
नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025:
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की सक्रियता से एक आदतन अपराधी को मोबाइल छीनते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी सागर, जो पहले एक हत्या के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है, ने कालकाजी बस स्टॉप पर एक राहगीर से मोबाइल फोन झपट लिया था। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस की सतर्कता से उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।
यह घटना 7 जुलाई की है, जब एसआई सचिन और कांस्टेबल राजिंदर इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कालकाजी बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति की चीख सुनकर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि एक युवक तेजी से भाग रहा है। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह बस का इंतजार कर रहा था, तभी आरोपी ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया।
आरोपी की पहचान सागर (उम्र 27), निवासी गोविंदपुरी, कालकाजी के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि सागर नशे का आदी है और आसान पैसे के लालच में राहगीरों से सामान छीनने की वारदातों को अंजाम देता है। वह पहले भी गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के एक हत्या मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और 2023 में जेल से रिहा हुआ था।
पुलिस ने आरोपी के पास से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उसके खिलाफ BNS की धारा 304(2)/317(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की सतर्कता और तत्परता का परिणाम है, जो यह साबित करती है कि अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए रखने का अभियान लगातार जारी है।