
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी और झपटमारी से जुड़े मोबाइल फोन के एक सक्रिय रिसीवर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी छत्तीस उर्फ सतीश के कब्जे से छह महंगे चोरी और झपटमारी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई ईस्टर्न रेंज-I की टीम ने इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह के नेतृत्व में की।
पुलिस को इनपुट मिला था कि सतीश दिल्ली में चोरी और झपटमारी के मोबाइल खरीदकर बेचने का काम कर रहा है। सूचना पुख्ता होते ही एसीपी सुनील श्रीवास्तव की निगरानी में एसआई संजय त्यागी, एएसआई आदेश त्यागी, एएसआई विनय त्यागी, हेड कांस्टेबल महताब सिंह, मोहित कुमार, राय सिंह, तरुण, शिवराम, कांस्टेबल दीपक और महिला कांस्टेबल अनुप्रिया की टीम बनाई गई। 22 जुलाई को तड़के डीआरपी लाइन इलाके में सघन बस्ती में छापेमारी कर सतीश को धर दबोचा गया।
आरोपी के घर की तलाशी में छह महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक मोबाइल न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन और दूसरा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से झपटमारी के दौरान चोरी हुआ था, जिनसे जुड़े एफआईआर पहले से दर्ज थे।
मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाला सतीश अपने परिवार के साथ मिठाई पुल इलाके में रहता है। पढ़ा-लिखा नहीं है और पहले ई-रिक्शा चलाता था। बाद में दाल बेचने का काम शुरू किया लेकिन परिवार पालने के लिए पैसे कम पड़ने लगे। रेलवे लाइन के पास पॉकेटमार और नशेड़ी अक्सर चोरी के मोबाइल बेचने के लिए उससे संपर्क करते थे। पहले तो सतीश ने मना किया लेकिन पैसों की तंगी के चलते उसने चोरी के फोन खरीदकर दूसरे शहरों के यात्रियों को बेचने शुरू कर दिए। उसने पुलिस को बताया कि पिछले 15–20 दिनों में उसने छह फोन खरीदे थे, जो उसके घर से बरामद हुए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से चोरी के मोबाइलों का एक नेटवर्क टूट गया है और आगे की जांच जारी है।