
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सक्रिय स्नैचर्स और लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नंद नगरी इलाके में मोबाइल स्नैचिंग के मामले में घोषित अपराधी दीपक उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था और अदालत में पेशी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
जानकारी के मुताबिक दीपक उर्फ देवेंद्र ने साल 2020 में नंद नगरी इलाके में चलती बस में एक यात्री का मोबाइल फोन झपट लिया था। जैसे ही बस के दरवाजे बंद होने को हुए, वह फुर्ती से फोन लेकर भाग निकला। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अक्सर बसों में मोबाइल फोन पर बात कर रहे यात्रियों को निशाना बनाता था। बस के रुकने और दरवाजे खुलने का सही मौका देख कर वह झपटमारी करता और बस के फिर से चलने से पहले फरार हो जाता था। अदालत में बार-बार पेशी से बचने के चलते उसे अदालत ने हाल ही में घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसआई सतेंद्र, एएसआई राजकुमार, हेड कांस्टेबल सुरजीत और महिला कांस्टेबल सिमरन की टीम बनाई गई थी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार कुंडू के नेतृत्व और एसीपी यशपाल सिंह की निगरानी में टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपी को उसके इलाके हर्ष विहार से धर दबोचा।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि फरार अपराधी कितनी भी कोशिश कर ले, कानून के शिकंजे से ज्यादा देर तक बच पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।