नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024: नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चाहल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और स्मार्ट भारत के विजन को आगे बढ़ाते हुए खान मार्केट में “नाइट क्लीनिंग ड्राइव” का नेतृत्व किया। यह अभियान 21 नवंबर की रात 1 बजे से 4 बजे तक चला, जिसमें आधुनिक तकनीकों जैसे मैकेनिकल स्वीपर और जेट वाशिंग का उपयोग किया गया।
इस अभियान में NDMC के स्वास्थ्य और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों और खान मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया। श्री चाहल ने बताया कि यह सफाई अभियान केवल खान मार्केट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सरोजिनी नगर, जनपथ और पंडारा रोड जैसे प्रमुख बाजारों में भी इसे शुरू किया जाएगा।
श्री चाहल ने NDMC को दिल्ली का पहला ऐसा नगर निकाय बताया, जिसने बाजारों में रात की गहन सफाई की पहल की है। इसके साथ ही खान मार्केट में नई सुविधाओं जैसे अत्याधुनिक महिला शौचालय, नए डस्टबिन और रात में चमकने वाले रेट्रो-रिफ्लेक्टिव वॉकवे भी जोड़े गए हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और बाजारों को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाए रखने में सहयोग करें। श्री चाहल ने कहा, “यह शुरुआत है। NDMC सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
यह पहल स्वच्छता मानकों को सुधारने और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।