
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात को शाहदरा जिला पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। घटना के दौरान लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद कर ली है।
यह मामला 20 जून 2025 का है, जब करीब दोपहर 12 बजे डी.डी.ए. फ्लैट्स, शाहपुर जाट निवासी दीपक खुराना जो गांधी नगर में कपड़ों की दुकान चलाते हैं, महावीर गली स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। जैसे ही वे गुरुद्वारा गली के पास छाबड़ा फैब्रिक के सामने पहुंचे, एक व्यक्ति ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मारी और बहस करने लगा। इसी दौरान उसने दीपक की पैंट की जेब से जबरन पर्स निकाल लिया, जिसमें 6 से 7 हजार रुपये और कुछ कार्ड्स थे। तभी एक दूसरा व्यक्ति काले रंग की बाइक (DL 9858) पर आया और दोनों मौके से फरार हो गए।
दीपक ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसी दिन ई-एफआईआर संख्या 80058544/25 दर्ज कराई गई। मामले की जांच एचसी संदीप को सौंपी गई, जिसके बाद SHO गांधी नगर की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई। आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जांच को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 309(4)/3(5) जोड़ी गई। जांच को एसआई शेर सिंह को सौंपा गया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दो आरोपियों – नितिन गुप्ता उर्फ जुगनू (उम्र 33 वर्ष), निवासी राजू पार्क, देवली और राजीव (उम्र 31 वर्ष), निवासी संत नगर, बुराड़ी – को लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
इस सफलता में एसआई विकास कुमार, एसआई कुमार शेर सिंह, एचसी राहुल चौधरी, एचसी अमन बंसल, एचसी संदीप और एचसी हर्ष बंसल की सराहनीय भूमिका रही।