
नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के एक सक्रिय सदस्य को मथुरा के बरसाना से गिरफ्तार कर लिया है। यह शूटर हरियाणा के रोहतक में प्रतिद्वंदी गैंग लीडर अंकित उर्फ बाबा के चाचा की हत्या के मामले में वांछित था।
पुलिस के मुताबिक 1 जून 2025 को अंकित बाबा के चाचा अनिल कुमार की रोहतक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या गैंगवार में पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। दरअसल, 2019 में शुरू हुई दो गैंगों के बीच दुश्मनी ने कई लोगों की जान ली है। 2022 में हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग और उसके चाचा की हत्या अंकित बाबा गैंग द्वारा करवाई गई थी। उसी हत्या का बदला लेने के लिए अनिल कुमार की हत्या की गई। इस मामले में पहले ही चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
14 जुलाई को एसआई मोहित यादव को सूचना मिली कि हिमांशु भाऊ गैंग का एक सक्रिय सदस्य बरसाना, मथुरा में छुपा हुआ है। इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व और एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की एआरएससी टीम ने तुरंत छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार शूटर को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी पहले भी दिल्ली स्पेशल सेल में दर्ज एक केस में शामिल रह चुका है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई ने गैंगवार की इस कड़ी में बड़ी सफलता दिलाई है और आने वाली गैंगवार घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।