
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले की गोकलपुरी थाना पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से करीब 20 ग्राम सोना, 1.65 किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक टैबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
13 जुलाई को गोकलपुरी थाना में एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता करन वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान 12 जुलाई की रात 9 बजे बंद की थी। जब अगले दिन दुकान खोली तो देखा कि छत तोड़कर दुकान में चोरी की गई है और सोना-चांदी के कीमती सामान गायब हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोकलपुरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की अगुवाई में एसआई सावन, हेड कांस्टेबल अनुज और अमित, कांस्टेबल रोहित और हितेश की टीम बनाई गई। एसीपी दीपक चंद्रा के निर्देशन में टीम ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकल मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
कड़ी मेहनत और पुख्ता सुरागों के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को चिन्हित कर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है और वह गोकलपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी के पास से चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं वह किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है और इससे पहले उसने कहां-कहां वारदात की हैं।