
दिल्ली के दयालपुर इलाके में चाकूबाज़ी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो किशोर अपराधी (CCL) भी शामिल हैं। वारदात 27 और 28 जुलाई की दरम्यानी रात चांदू नगर स्थित बिहारी मोहल्ले में हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक के दोस्त ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने दोस्त समीर और दो अन्य के साथ चांदू नगर किसी से मिलने गया था। वहीं उनकी एक दूसरे गिरोह से कहासुनी हो गई और बातों-बातों में समीर पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल समीर को पहले जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए और दयालपुर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इंस्पेक्टर धीरज कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नूरन (18), अदनान (21) और मोहम्मद सलमान (19) के अलावा दो किशोर अपराधी भी शामिल हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चार और चाकू भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है और सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात की असली वजह क्या थी और इसमें कौन-कौन शामिल था।