
नई दिल्ली। केंद्रीय जिले के नबी करीम थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को चोरी की बाइक और बटन से खुलने वाले चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सनी उर्फ भीमा उर्फ उंगली (25) निवासी राम कुमार मार्ग, मोतिया खान, सदर बाजार, दिल्ली के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी के मामलों में लिप्त रहा है।
पुलिस के मुताबिक, इलाके में बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नबी करीम थाने की टीम को सक्रिय निगरानी और चौकसी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसआई नीरज राठी, एचसी एमपी सिंह और एचसी नितिन की टीम 14 जुलाई को पुल पहाड़गंज के पास शीला सिनेमा के नजदीक गश्त कर रही थी, तभी टीम को एक संदिग्ध शख्स के बारे में गुप्त सूचना मिली।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की ब्लू होंडा सीबी हॉर्नेट बाइक और एक अवैध बटन एक्ट्यूएटेड चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि बरामद बाइक 26 जून 2025 को गौतमपुरी इलाके से चोरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह गिरफ्तारी नबी करीम थाना पुलिस की सजग निगरानी और सतर्क गश्त का नतीजा है, जिससे इलाके में एक ऑटो चोरी का मामला भी सुलझा है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास और साथी नेटवर्क की जांच में जुटी है।