
दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक ऑफिस से चोरी हुए महंगे आईफोन-13 को पुलिस ने महज 24 घंटे में बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो कुछ समय से दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में भिखारी की तरह घूम-घूमकर रह रहा था।
दरअसल, 24 जुलाई को दिल्ली निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला शाहिद ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। पेशे से वकील शाहिद ने बताया कि वह मॉडल बस्ती, फिल्मिस्तान स्थित अपने ऑफिस में मौजूद थे। शाम को जब वह वॉशरूम गए और वापस लौटे तो उनकी टेबल पर रखा आईफोन-13 चोरी हो चुका था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीपी आहता किदारा के इंचार्ज एसआई आकाशदीप के नेतृत्व में एचसी रामकिशन, एचसी सतीश, एचसी रोहित और कांस्टेबल रमेश की टीम बनाई गई। इंस्पेक्टर सहदेव सिंह तोमर (एसएचओ सदर बाजार) की निगरानी और एसीपी विदुषी कौशिक के निर्देशन में टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक संदिग्ध नजर आया, जिसके बाद चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन जामा मस्जिद इलाके में मिली। पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में दबिश दी और फुटेज दिखाकर संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाई।
गुप्त सूचना के आधार पर 25 जुलाई को आरोपी मोहम्मद असलम को जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुआ आईफोन-13 और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े, चप्पल और टोपी भी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुंछ (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है और स्कूल छोड़ने के बाद बेरोजगार होकर दिल्ली आ गया था। काम न मिलने पर वह जामा मस्जिद के आसपास भिखारी की तरह रहने लगा। घटना वाले दिन वह भीख मांगने ऑफिस में घुसा था और वहां खाली टेबल पर रखे महंगे फोन को देखकर उसका लालच बढ़ गया। मौका पाकर उसने मोबाइल चुरा लिया और भाग गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सदर बाजार पुलिस की इस तेज कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है।