
नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 —
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहांगीरपुरी में हुए एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास के मामले में दो महीने से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनोज उर्फ मन्नी उर्फ दिशु, उम्र 28 वर्ष, निवासी भलस्वा गांव, दिल्ली के रूप में हुई है, जो 28 अप्रैल को हुए हमले में मुख्य अभियुक्त था।
घटना के दिन पीड़ित वाशु शर्मा को गंभीर हालत में बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते मनोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर वाशु शर्मा पर बेरहमी से हमला किया, उसकी कार को क्षतिग्रस्त किया और कई बार चाकू से वार किया। मामला जहांगीरपुरी थाने में दर्ज किया गया था और तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि मनोज भलस्वा गांव के हरिजन कॉलोनी इलाके में देखा गया है। इसके बाद टीम ने वहां जाल बिछाकर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह इलाके में दबदबा बनाना चाहता था, जिसके चलते उसने हमला किया।
मनोज 12वीं तक पढ़ा है और आजादपुर मंडी में अपने पिता के सब्जी के कारोबार में हाथ बंटाता था। लेकिन वह अपने कुख्यात चचेरे भाई शशि के संपर्क में आ गया, जो एक गैंग का सदस्य है और हत्या के मामले में जेल में बंद है। उसी की संगत के कारण मनोज अपराध की दुनिया में उतर गया।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसने न सिर्फ एक फरार अपराधी को पकड़ा बल्कि एक गंभीर अपराध मामले को भी सुलझाया।