
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में घर लौट रहे युवक से लूटपाट करने वाले बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से कुछ नकदी भी बरामद कर ली है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा-चौड़ा निकला है।
मामला 14 से 15 जुलाई की रात का है। 23 वर्षीय अफदान नामक युवक जब सुभाष मोहल्ला से अपने घर लौट रहा था, तभी रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर एक अजनबी ने पीछे से आकर उसे रोका और उससे 2,800 रुपये लूटकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर जाफराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।
SHO सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल अशोक, राकेश, जोगेन्दर और कांस्टेबल उधम व आशीष की टीम बनाई गई। ACP भजनपुरा विवेक त्यागी की निगरानी में टीम ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस के जरिए सुराग जुटाए। जुटाए गए सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जो नॉर्थ घोंडा इलाके का रहने वाला है और 30 साल का है। तलाशी में उसके पास से लूट के 230 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में जुनैद ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुका है। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसके खिलाफ लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह और किन वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा।