
नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 —
दिल्ली पुलिस की मोहन गार्डन थाना टीम ने झपटमारी के एक मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कड़ी मशक्कत और गहन निगरानी के बाद पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे झपटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है।
यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है जिसमें 23 जून 2025 को ई-एफआईआर संख्या 80059492/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि आरोपी ने इलाके में एक महिला से सोने की चेन झपट ली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एचसी जितेंद्र, एचसी राकेश, एचसी धर्मेंद्र, एचसी हरिंदर और एचसी राकेश शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों—मोहन गार्डन और रन्होला—में लगे 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की।
अभियान के दौरान टीम ने आरोपी राहुल पुत्र अविनाश शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी विकास नगर, पार्ट-3, उत्तम नगर, दिल्ली को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से वह सोने की चेन भी बरामद कर ली गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राहुल का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं रहा है, लेकिन इस वारदात ने उसे अपराध की दुनिया में ला खड़ा किया।
इस सफलता पर द्वारका जिला के डीसीपी अंकित सिंह (आईपीएस) ने मोहन गार्डन थाना टीम की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।
दिल्ली पुलिस की यह त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई राजधानी में झपटमारी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।