आज का दौर सूचना क्रांति और तकनीक का है, जहां डिजिटल सुविधाएं हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं। ऑनलाइन खरीदारी, मनोरंजन, स्वास्थ्य सेवाएं और डेटा सेवाओं ने जीवन को सरल बनाया है। लेकिन इस डिजिटल क्रांति ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, जिसे डिजिटल प्रदूषण कहते हैं।
डिजिटल प्रदूषण का मतलब है तकनीक और डेटा सेवाओं से पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव। हर दिन लाखों ईमेल, फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट क्लाउड में स्टोर किए जाते हैं, जिनसे डेटा सेंटरों पर भारी दबाव पड़ता है। इन डेटा सेंटरों की बिजली खपत इतनी ज्यादा है कि यह कार्बन उत्सर्जन में भारी योगदान देती है। इसके अलावा, पुराने गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बनने वाला ई-कचरा पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
डिजिटल प्रदूषण केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी समस्याएं खड़ी कर रहा है। अप्रचलित उपकरणों का सही निपटान न होने से विषाक्त कचरा फैलता है और दुर्लभ धातुओं का अत्यधिक खनन प्राकृतिक संसाधनों को खत्म कर रहा है।
इस समस्या का समाधान तकनीकी स्थिरता और जागरूकता में छिपा है। पुरानी तकनीकों का पुनर्चक्रण, ऊर्जा-कुशल उपकरणों का उपयोग, अनावश्यक डेटा की सफाई और नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल इस संकट को कम कर सकते हैं। इसके साथ ही, वृक्षारोपण और हरित तकनीक को अपनाकर कार्बन फुटप्रिंट घटाया जा सकता है।
डिजिटल प्रदूषण एक सामूहिक समस्या है, जिसका समाधान भी सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। यदि हम आज जागरूक हो जाएं और टिकाऊ तकनीक का उपयोग करें, तो भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।