डीपीआर निर्माताओं की लापरवाही पर नितिन गडकरी की कड़ी फटकार, टेंडर प्रक्रिया में धांधली पर भी जताई चिंता

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को देशभर में हाईवे, सड़कों और सुरंगों के निर्माण में उचित प्रक्रियाओं का पालन न करने के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) निर्माताओं की कड़ी आलोचना की। उन्होंने यह बातें नई दिल्ली में आयोजित “टनलिंग इंडिया: उभरते रुझान और अवसर” के दूसरे संस्करण में कही, जिसका आयोजन FICCI ने किया था।

गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं और सुरंग विफलताओं से संबंधित मुद्दों पर बात करते हुए कहा, “मुझे यह शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन यदि इस समस्या में कोई दोषी है, तो वह डीपीआर बनाने वाले हैं। मैं माफी चाहता हूं, लेकिन ‘दोषी’ शब्द का प्रयोग कर रहा हूं। डीपीआर बनाने वाली कंपनियां सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों द्वारा चलाई जाती हैं, जो अपने घरों से गूगल पर काम करते हैं, बिना किसी विस्तृत जांच के।”

सरकार द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा करते हुए गडकरी ने कहा, “हमारी सरकार में ऐसी प्रणाली है कि डीपीआर प्राप्त करने के बाद वे केवल टेंडर जारी करने का काम करते हैं। क्योंकि मंत्री तकनीकी शब्दावली को समझने वाले नहीं होते, इसलिए तकनीकी और वित्तीय योग्यताओं को अधिकारियों द्वारा ही चतुराई से शामिल किया जाता है।”

गडकरी ने टेंडर प्रक्रिया में कुछ कंपनियों द्वारा की जा रही धांधली पर चिंता जताई और कहा, “मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि बड़ी कंपनियां अपनी गणना के अनुसार इन वित्तीय और तकनीकी योग्यताओं को पूरा करती हैं,” हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कंपनियां इन धांधलियों में शामिल नहीं होतीं।

उन्होंने सरकारी अधिकारियों की निर्णय लेने की प्रक्रिया में प्रभाव को भी उजागर किया और कहा, “मुझे लगता है कि हम सरकार चलाते हैं… हमारे संयुक्त सचिव, अवर सचिव हमारे मार्गदर्शक और दार्शनिक हैं। और जो भी वे फाइल पर लिखते हैं, उस पर महानिदेशक (डीजी) हस्ताक्षर करते हैं, और मंत्री भी उसी प्रकार से हस्ताक्षर करते हैं। इसी प्रकार हमारा रामराज्य चलता है।”

गडकरी ने इस तरह की धांधलियों के कारण परियोजनाओं की लागत में अनावश्यक रूप से वृद्धि होने की बात कही। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि व्यापक अध्ययन और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से लागत को कम किया जा सकता है। ज़ोजिला टनल परियोजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “जो परियोजना 12,000 करोड़ रुपये में स्वीकृत हुई थी, वह 5,200 या 5,300 करोड़ रुपये में पूरी हो जाएगी। यह प्रतिस्पर्धा के कारण संभव हो सका।”

इस प्रकार, गडकरी ने उचित योजना और कार्यान्वयन के महत्व पर जोर दिया, जो परियोजनाओं की लागत को कम करने में सहायक हो सकता है।

  • Leema

    Related Posts

    पाकिस्तानी हमले नाकाम, भारत ने दिखाई सैन्य ताक़त

    गुरुवार रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण रहे, जब पाकिस्तान की ओर से गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले की…

    सड़कें सुधरेंगी, नालियां होंगी साफ: विकासपुरी में सफाई और विकास को लेकर मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह हुए सख्त

    नई दिल्ली, 08 मई 2025:दिल्ली को स्वच्छ और नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    पाकिस्तानी हमले नाकाम, भारत ने दिखाई सैन्य ताक़त

    पाकिस्तानी हमले नाकाम, भारत ने दिखाई सैन्य ताक़त

    सड़कें सुधरेंगी, नालियां होंगी साफ: विकासपुरी में सफाई और विकास को लेकर मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह हुए सख्त

    सड़कें सुधरेंगी, नालियां होंगी साफ: विकासपुरी में सफाई और विकास को लेकर मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह हुए सख्त

    थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता ज़रूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके” – विजेंद्र गुप्ता

    थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता ज़रूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके” – विजेंद्र गुप्ता

    नर्सें सिर्फ सेवा नहीं, शक्ति हैं – GTB अस्पताल में इंटरनेशनल नर्सेज डे पर बोले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    नर्सें सिर्फ सेवा नहीं, शक्ति हैं – GTB अस्पताल में इंटरनेशनल नर्सेज डे पर बोले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई के लिए क्लाउड-सीडिंग का सहारा, कैबिनेट ने दी 3.21 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

    दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई के लिए क्लाउड-सीडिंग का सहारा, कैबिनेट ने दी 3.21 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

    दिल्ली में कुख्यात चेन्नू गैंग का सदस्य अर्शद गिरफ्तार, पैरोल से फरार था हत्या का आरोपी

    दिल्ली में कुख्यात चेन्नू गैंग का सदस्य अर्शद गिरफ्तार, पैरोल से फरार था हत्या का आरोपी