
दिल्ली पुलिस की बिंदापुर थाना टीम ने ड्वार्का सेक्टर-3 इलाके में सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार कर तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय नवीन शर्मा के रूप में हुई है, जो नशे की लत के चलते मोबाइल चोरी करता था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी डस्ट लैंड के पास चोरी के मोबाइल बेचने आने वाला है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और संदिग्ध को मौके से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए जो बिंदापुर और जनकपुरी थानों में दर्ज ई-एफआईआर से जुड़े थे।
आरोपी मूल रूप से उत्तम नगर के विश्वास पार्क का रहने वाला है और कोई काम नहीं करता। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल चोरी करता है। पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया है और आगे की जांच जारी है।