
नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 —
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी परवेज आलम उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में कुल 32 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, अपहरण, हथियार अधिनियम और लूट शामिल हैं।
45 वर्षीय परवेज आलम, मुरादाबाद के मैनाठेर थाने का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और वर्ष 2016 में राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और डकैती के मामले में वांछित था। पुलिस को नौ वर्षों से उसकी तलाश थी, और उस पर ₹15,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
2011 में दिल्ली के निजामुद्दीन से लेकर राजस्थान तक, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई टैक्सी ड्राइवरों को झांसे में लेकर उनका अपहरण किया, जहर देकर उनकी हत्या कर दी और वाहन व पैसे लूट लिए। गिरफ्तारी के समय वह साकेत कोर्ट परिसर के पास देखा गया, जहां क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह 2006 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और ड्रग्स की लत के चलते लूट और हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल हुआ। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 26, दिल्ली में 5 और राजस्थान में 1 आपराधिक मामला दर्ज है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।