
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल टीम ने चोरी की वारदातों पर बड़ा एक्शन लेते हुए एक शातिर चोर और एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच पानी की मोटर और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है।
10 जुलाई को पालम गांव थाना इलाके में एक घर से पानी की मोटर चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में एंटी बर्गलरी सेल की टीम बनाई गई। एसीपी ऑपरेशंस विजय कुमार की निगरानी में टीम ने इलाके के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी सुरागों पर काम शुरू किया।
जांच में पता चला कि महावीर एन्क्लेव इलाके में रहने वाला रोहित चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। 17 जुलाई को पुलिस ने उसे उसके ठिकाने से दबोच लिया। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह चोरी का सामान वीरू माथुर नामक कबाड़ी को बेचता था। रोहित की निशानदेही पर पुलिस ने वीरू को भी उसके कबाड़खाने से गिरफ्तार कर लिया और वहीं से पांच चोरी की पानी की मोटर बरामद की गईं।
पुलिस जांच में सामने आया कि रोहित नशे की लत के कारण स्कूल छोड़ चुका था और धीरे-धीरे इलाके के असामाजिक तत्वों के संपर्क में आ गया। कुछ कमाई न होने के चलते वह गली-मोहल्लों से छोटी-मोटी चीजें चुराने लगा। वहीं वीरू माथुर पहले डकैती के केस में जेल जा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने कबाड़ का धंधा शुरू कर दिया और चोरी के सामान को खरीदकर बेचने लगा।
पकड़े गए आरोपियों से पालम गांव, सागरपुर और दिल्ली कैंट इलाके में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क को खंगाल रही है ताकि और वारदातें भी सुलझाई जा सकें।