
दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस ने संगठित अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कड़ा अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से कुल 650 पव्वे अवैध शराब और शराब ढोने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
AATS और थाना गोविंदपुरी की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि खुर्शीद नामक व्यक्ति अवैध शराब की खेप इलाके में सप्लाई करने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ओखला एस्टेट रोड पर खुर्शीद को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा। उसके बैग से ‘केवल हरियाणा में बिक्री के लिए’ चिह्नित 400 क्वार्टर शराब बरामद हुई। खुर्शीद ट्रांजिट कैंप, गोविंदपुरी का रहने वाला है और अब तक उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर, गोविंदपुरी इलाके के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में गश्त के दौरान पुलिस ने गली नंबर 5 से एक नाबालिग को भारी बैग के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा। तलाशी में उसके बैग से 250 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह भी इलाके में अवैध शराब सप्लाई के लिए भेजा गया था।
पुलिस की पूछताछ में खुर्शीद ने कबूल किया कि वह एक स्थानीय विक्रेता के लिए शराब ढो रहा था और खेप किसी अज्ञात खरीदार को पहुंचाने वाला था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई के बाद दक्षिण-पूर्व जिले की पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि इलाके में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।