
नई दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस की बिंदापुर थाने की टीम ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोच कर देश से वापस भेज दिया है। अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका जिले में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए डीसीपी द्वारका के निर्देश पर स्थानीय थानों को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए थे। इसी के तहत इंस्पेक्टर दर्शन लाल के नेतृत्व में बिंदापुर थाना टीम ने हेड कॉन्स्टेबल नीरज, हेड कॉन्स्टेबल सज्जन, कॉन्स्टेबल राजेश डागर और कॉन्स्टेबल आशीष को शामिल कर एक विशेष टीम बनाई गई। एसीपी डाबड़ी राजकुमार के मार्गदर्शन में टीम ने इलाकों में लगातार गुप्त सूचनाएं इकट्ठा कीं और झुग्गी-झोपड़ी, मजदूर कॉलोनियों जैसे इलाकों में दस्तावेजों की जांच की।
टीम की मेहनत रंग लाई जब 10 जुलाई को सूचना मिली कि इलाके में कुछ संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी घूम रहे हैं। तुरंत दबिश दी गई और दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान शाहादत्त और मोहम्मद अनवर के रूप में हुई, जो बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेश से भारत में घुसे थे।
पुलिस ने दोनों को एफआरआरओ आरकेपुरम दिल्ली में पेश किया। जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों को विजय विहार रोहिणी के डिटेंशन सेंटर में रखा गया और फिर डिपोर्ट कर बांग्लादेश भेज दिया गया।
द्वारका जिला पुलिस का यह अभियान अवैध प्रवासियों के खिलाफ उसकी कड़ी मुहिम को दर्शाता है। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।