
दिल्ली। नॉर्थ-वेस्ट जिला पुलिस की सक्रिय गश्त टीमों ने अलग-अलग इलाकों से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर इलाके में सनसनी फैला दी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो धारदार चाकू और एक देसी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। तीनों को जहां-जहां से पकड़ा गया, वहां पुलिस लंबे वक्त से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में एचसी राकेश और कांस्टेबल भूपेंद्र गश्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे काबू कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान फिरोज उर्फ भोपू के रूप में हुई है, जो वहीं का रहने वाला है।
इसी तरह मॉडल टाउन इलाके में हेड कांस्टेबल अनीश कुमार और गंगाराम ने परमेेश्वरी पार्क आजादपुर के पास एक युवक को शक के आधार पर रोका। वह भी भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान अनुज उर्फ तनुज के रूप में हुई, जिसके पास से भी चाकू बरामद हुआ।
वहीं मुखर्जी नगर इलाके में एएसआई गिर्धारी और हेड कांस्टेबल अमित व अंकित ने धीरपुर इलाके में एक संदिग्ध को पकड़ा। जांच में उसके पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में उसकी पहचान आजाद सिंह के रूप में हुई, जो अशोक विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश है और 12 आपराधिक मामलों में पहले भी शामिल रह चुका है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि ये कहां-कहां वारदातों में शामिल रहे हैं और इनके साथ कौन-कौन जुड़ा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अपराधियों पर यह कार्रवाई बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।