
दिल्ली। सेंट्रल जिला पुलिस की संगतराशन चौकी टीम ने पहाड़गंज इलाके में देर रात पिकेट चेकिंग के दौरान एक शातिर ऑटो लिफ्टर और अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी और एक अवैध बटन से चलने वाला चाकू बरामद हुआ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पकड़ी गई स्कूटी शकरपुर थाने में दर्ज चोरी के केस से जुड़ी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, इलाके में अपराध रोकने के लिए एसआई बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने पिकेट पर चेकिंग के दौरान रात में संदिग्ध हालत में आरोपी विपिन उर्फ मोंटी को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की स्कूटी और बटनदार चाकू मिला। पूछताछ में सामने आया कि मोंटी पहले भी लूट और एनडीपीएस एक्ट समेत चार मामलों में शामिल रह चुका है।
आरोपी ने कबूला कि वह Multani Dhanda, पहाड़गंज इलाके में रहता है और नशे की लत और आसान पैसे के लिए वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के जरिए उसके अन्य साथियों और चोरी के मामलों की भी जांच जारी है।
सेंट्रल जिला पुलिस ने इलाके में बढ़ते ऑटो थेफ्ट के मामलों पर यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी है।