
राजधानी दिल्ली में सक्रिय चोर-उचक्कों पर पुलिस की मुस्तैदी भारी पड़ गई। मंदिर मार्ग थाने की पेट्रोलिंग टीम ने आधी रात को लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तीन लुटेरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों से पीड़ित का लूटा गया मोबाइल फोन और नगदी बरामद कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई की रात करीब 12 बजे एएसआई राजेश कुमार और एएसआई अनिल कुमार मंदिर मार्ग इलाके में कालेवा चौक, शहीद भगत सिंह मार्ग के पास गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने एक व्यक्ति को ई-रिक्शा का पीछा करते और मदद के लिए चिल्लाते देखा। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को रोककर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
पीड़ित की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई, जो मूलरूप से बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है और गुरुग्राम के एक होटल में शेफ के तौर पर काम करता है। वह अपने भाई से मिलने दिल्ली आया था। आरके आश्रम मेट्रो से उतरने के बाद उसने ई-रिक्शा लिया। रास्ते में ड्राइवर ने दो संदिग्ध सवारियों को बैठा लिया। कुछ दूर जाकर ड्राइवर ने दोनों को इशारा कर दिलीप से मोबाइल और 400 रुपये छीन लिए और उसे मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 3 के पास धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया।
लुटेरों में ई-रिक्शा चालक गफ्फूर अली (35) शाहबाद डेयरी बवाना रोड का रहने वाला है। दूसरा आरोपी रितिक उर्फ गोलू (26) पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है, जो पहले भी मंदिर मार्ग थाने के एक केस में शामिल रह चुका है। तीसरा आरोपी संजय उर्फ मुन्ना (22) आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के आसपास ही झुग्गियों में रहता है और उस पर पहले से दो केस दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल, नगदी और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा जब्त कर लिया है। मंदिर मार्ग थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की इलाके में खूब सराहना हो रही है।